Posts

Showing posts from January, 2018

Happy New Year

Happy New Year    Here’s my desire from my heart ---- भारत भूमि करे पुकार जागो देश के नौजवान सशक्त प्रहरी बन कर देश की आन बान शान का मान रखे   संस्कारों की नीव डाल मर्यादा की ईंट लगा नव राष्ट्र का निर्माण करे चलो एक नई शुरुआत करे   दिल ढूँढता है उन प्रखर बुद्धिजीवियों को देश के प्रति खुद को सम्पर्पित कर दिया जिन्होंने दिल ढूँढता है गुरुदेव को , पन्त को , ढून्ढ लाये कोई आज विवेकानंद को , एस सी बोस को , होगी कहीं तो झाँसी की रानी , या फिर सुभद्रा कुमारी चौहान   नीड़ के निर्माता को फिर से दूंढ निकाले चलो एक नई शुरुआत करे दिलों को जोड़ने की कुछ बात करें देश हमारा , देशवासी हमारे फिर क्यों हैं खड़े हाथ हमारे अपने फ़र्ज़ से क्यों मुहँ  मोड़ रहे हम मजहब की बेड़ियाँ तोड़ कर   इन्सान्तियत को अपना धर्म बनाएं   जातिवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प करे चलो एक नई शुरुआत करे श्रृंगार रस को छोड़कर वीर रस की ओर बढें नफरत क...